तुम मेरा संसार हो -11-Jan-2022
संसार
तुम मेरा संसार हो,
तुम ही मेरा प्रेम हो,
होठों से जब कोई बात निकले,
तुम वही मेरा बात हो,
तुम मेरा संसार हो,
तुम दिल की धड़कन हो,
सांसे चलती मेरी तुमसे,
तुम ही मेरा जज़्बात हो,
तुम मेरा संसार हो,
सब कुछ तुम्हरे आने से पूरा हो,
बस तुम मिले,
तुम ही मेरे ईश्वर हो
Ravi Goyal
12-Jan-2022 08:30 AM
वाह बहुत खूब 👌👌
Reply
Ravi Goyal
12-Jan-2022 08:30 AM
वाह बहुत खूब👌👌
Reply
Punam verma
12-Jan-2022 08:14 AM
Nice
Reply